पंजाब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की परिवार संग एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसमें वह परिवार सहित ऋषिकेश में नजर आ रहे हैं. अपनी पत्नी की इच्छा को पूरा करने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू परिवार संग ऋषिकेश पहुंचे हैं. गौरतलब है कि, बीते कुछ समय से उनकी पत्नी नवजोत कौर कैंसर से लड़ रही हैं, फिलहाल उनकी कीमोथैरेपी भी चल रही है. बताया जा रहा है कि, कुछ समय पहले ही नवजोत कौर सिद्धू को स्टेज-2 इनवेसिव कैंसर का पता चला था, जिसके बाद उनकी सफल सर्जरी हुई. वहीं अब नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी की इच्छा पूरी करते हुए गंगा दशहरा पर उनके साथ ऋषिकेश में डुबकी लगाई, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर की हैं. इनमें वह अपने बीवी बच्चों के साथ पवित्र स्थान पर समय बिताते हुए नजर आ रहे हैं.