एक्शन में RBI, SBI के बाद अब इन दो बड़े बैंकों पर लगाया करोड़ों का जुर्माना-रीना सिंह विशेषज्ञ शेयर बाज़ार-रीना सिंह विशेषज्ञ शेयर बाज़ार

आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक पर 3.95 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक पर 12.19 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया. एसबीआई और इंडियन बैंक पर भी आरबीआई ने करोड़ों का जुर्माना लगाया था. केंद्रीय बैंक की तरफ से लगाया गया यह प्रतिबंध कस्‍टमर सर्व‍िस, रिकवरी एजेंट, अग्रिम प्रावधानों में खामी और कर्ज से जुड़े नियमों का सही तरीके से पालन नहीं करने के कारण लगाया गया है.

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के नियमों की अवहेलना करने वाले बैंकों पर भारीभरकम जुर्माना (RBI Imposes Penalty) लगाया जाता है. पिछले महीने से लेकर अब तक 20 से ज्यादा बैंकों पर जुर्माना लगाया जा चुका है. दो बैंकों का तो आरबीआई ने लाइसेंस भी रद्द कर दिया. कुछ समय पहले ही आरबीआई ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और इंडियन बैंक पर करोड़ों का जुर्माना लगाया था. जिसके बाद अब प्राइवेट सेक्टर के दो दिग्गज बैंकों पर जुर्माना लगाया गया.

 

इन बैंकों पर लगा जुर्माना

आरबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) पर नियमों की अवहेलना करने के कारण जुर्माना (RBI Imposes Penalty) लगाया. इसमें से आईसीआईसीआई बैंक (RBI Imposes Penalty on ICICI bank) पर लोन और एडवांस से संबंधित प्रतिबंध फ्रॉड क्‍लासीफिकेशन के साथ ही अन्य कई मानकों का भी उल्लंघन किया. ऐसे ही कोटक महिंद्रा बैंक पर जुर्माना (RBI Penalty on kotak mahindra bank) वित्तीय सेवाओं की आउटसोर्सिंग आचार संहिता के नियमों का पालन नहीं करने के कारण लगाया गया.

कितना लगा जुर्माना ?

आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक पर 3.95 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक पर 12.19 करोड़ रुपये का जुर्माना (RBI Imposes Penalty) लगाया. एसबीआई और इंडियन बैंक पर भी आरबीआई ने करोड़ों का जुर्माना लगाया था. केंद्रीय बैंक की तरफ से लगाया गया यह प्रतिबंध कस्‍टमर सर्व‍िस, रिकवरी एजेंट, अग्रिम प्रावधानों में खामी और कर्ज से जुड़े नियमों का सही तरीके से पालन नहीं करने के कारण लगाया गया है.

ग्राहकों पर क्या होगा असर ?

इन बैंकों पर लगे इस जुर्माने का असर किसी भी ग्राहक पर नहीं लगेगा. यह जुर्माना केवल बैंक के लिए है. बैंक किसी भी प्रकार से इसे ग्राहकों से नहीं वसूल सकते. खाताधारक पहले के जैसे ही बैंक से ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.

आरबीआई ने लगभग 20 पब्‍ल‍िक सेक्‍टर और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों पर केवल एक महीने की अवधि में जुर्माना लगाया गया. जिसमें से सबसे ज्यादा 12.19 करोड़ रुपये का जुर्माना आईसीआईसीआई बैंक पर लगा है.

Reena singh ..Expert Option Segment. banknifty finnifty .sensex ..nifty 50 …stock market

 

 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This