गुरुवार को भारतीय घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 247 अंक टूट गया तो निफ्टी 19,630 से नीचे आकर बंद हुआ. बजाज ऑटो 7% तो अल्ट्राटेक में 3 फीसदी मजबूत हो गया.-रीना सिंह .. विशेषज्ञ शेयर बाज़ार
वैश्विक बाजारों में कमजोर रुझानों और फ्रेश फॉरेन फंड के आउटफ्लो के बीच गुरुवार को भारतीय घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. आईटी सेवा कंपनी विप्रो की निराशाजनक कमाई ने भी बेंचमार्क को नीचे गिरा दिया. सेंसेक्स 247 अंक टूट गया तो निफ्टी 19,630 से नीचे आकर बंद हुआ. बजाज ऑटो 7% तो अल्ट्राटेक में 3 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी स्मॉलकैप, निफ्टी ऑटो और निफ्टी एफएमसीजी में बढ़त के साथ बंद हुए.
बीते दिन बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए तो वहीं गुरुवार को एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग नकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे. इस नकारात्मक रुझानों का असर भारतीय शेयर बाजार पर गिरावट के रूप में देखने को मिला. गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 247.78 अंक या 0.38% गिरावट के साथ 65,629.24 के स्तर पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी 46.40 अंक या 0.24% की गिरावट के साथ 19,624.70 के लेवल पर बंद हुआ.
सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी स्मॉलकैप, निफ्टी ऑटो और निफ्टी एफएमसीजी में बढ़त देखी गई. जबकि, निफ्टी मिडकैप, निफ्टी आइटी और निफ्टी बैंक, निफ्टी फार्मा और निफ्टी फाइनेंस में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.52 प्रतिशत गिरकर 91.02 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.
सेंसेक्स पैक में 22 शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए, जबकि 8 स्टॉक्स में बढ़त दर्ज की गई. सेंसेक्स पैक की कंपनियों में विप्रो में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई. वहीं, टाटा स्टील, सनफार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा स्टॉक्स लुढ़क गए.
वहीं, सेंसेक्स पैक के तेजी हासिल करने वाले 8 शेयर्स में से नेस्टले इंडिया का शेयर सर्वाधिक 3.39% मजबूत होकर बंद हुआ. इसी तरह अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व और टाइटन स्टॉक्स भी बढ़त हासिल कर बंद हुए.