Gocl Corporation share price-शेयर बाजार की कमजोरी के दौर में भी शुक्रवार को जीओसीएल कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयरों में 1.47 फ़ीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह ₹9 मजबूत होकर 607 रुपए के लेवल पर पहुंच गए. पिछले 5 दिन में जीओसीएल कारपोरेशन के शेयर ने निवेशकों को ₹40 का बंपर रिटर्न दिया है. करीब 3010 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली जीओसीएल कारपोरेशन के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 619 रुपये जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 260 रुपए है. पिछले 1 महीने में निवेशकों को जीओसीएल कारपोरेशन के शेयर ने 45 फ़ीसदी का बंपर रिटर्न दिया है जबकि पिछले 6 महीने में जीओसीएल कारपोरेशन के शेयर ने 302 रुपए के निचले स्तर से निवेशकों की पूंजी दोगुनी कर दी है.
जीओसीएल कॉरपोरेशन ने शेयर बाजार को सूचना दी है कि कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी आइडियल एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से कोल इंडिया लिमिटेड से बल्क एक्सप्लोसिव की सप्लाई का कांट्रेक्ट हासिल किया है. जीओसीएल कॉरपोरेशन को कोल इंडिया लिमिटेड से 2 साल की अवधि में 766 करोड रुपए के बल्क एक्सप्लोसिव की आपूर्ति का एक कांट्रेक्ट हासिल किया है.
पिछले 1 साल में जीओसीएल कारपोरेशन के शेयर ने 266 रुपए के निचले स्तर से निवेशकों को 128 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. कोरोना संकट की अवधि में 3 अप्रैल 2020 को 125 रुपए के निचले स्तर पर पहुंच चुकी जीओसीएल कारपोरेशन के शेयर ने निवेशकों की पूंजी 400 फीसदी बढ़ा दी है.
जीओसीएल कॉर्पोरेशन एनर्जेटिक, एक्सप्लोसिव, इलेक्ट्रॉनिक्स, रियल्टी, मेटल क्लैड्डिंग और स्पेशल प्रोजेक्ट बनाने वाली एक कंपनी है. इसके ग्राहकों में देश और दुनिया के बड़े-बड़े नाम शामिल हैं. जीओसीएल कॉर्पोरेशन ने इससे पहले चंद्रयान-3 मिशन में भी काम किया था.
जीओसीएल डिसिमिलर मेटल के कंट्रोल्ड एक्सप्लोजन की एक्सपर्ट कंपनी है. शिप बिल्डिंग, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रो मेटल, मेट्रोलॉजिकल, केमिकल, फर्टिलाइजर और डिफेंस कंपनियों के लिए प्रोडक्ट बनाने वाली जीओसीएल कारपोरेशन के शेयरों पर एक्सपर्ट नजर रखने की सलाह दे रहे हैं.
