Kolkata Doctor Murder -डॉक्टर रेप-मर्डर केस में नया ट्विस्ट, हुए ऐसे खुलासे कि रो देंगे आप

पंजाबी हेडलाइन  (एचएस किट्टी)  कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ जो हुआ, वैसी दरिंदगी शायद ही किसी ने देखी हो. बेरहमी से पिटाई, फिर रेप और अंत में मर्डर… इस दरिंदगी ने सबको रुला दिया है. कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के में रोंगटे खड़े कर देने वाले खुलासे हुए हैं. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल एंड हॉस्पिटल की ट्रेनी डॉक्टर के साथ दरिंदगी की हद पार हुई थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कातिल ने उसे इतनी बुरी तरह से पीटा था. इसमें पीड़िता के चश्मे चकनाचूर हो गए थे. कांच के टुकड़े उसकी आंखों में घुस गए थे. बता दें कि कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बर्बरता से रेप और हत्या के मामले में देशभर के डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पीड़िता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि दरिंदे ने 31 साल की पीजी स्टूडेंट डॉक्टर का न केवल रेप किया था. बल्कि उससे पहले विरोध करने पर बुरी तर पीटा था. उसे इस कदर पीटा गया था कि उसके शरीर के एक-एक अंग पर चोट के निशान थे. ऑटोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता के हाथ और चेहरे पर काटने के निशान मिले हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि उसके चश्मे के कांच के टुकड़े आंखों में घुस गए थे. इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता का सिर दीवार पर भी पटका था, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई थीं.

 

xr:d:DAFVeLzXD-o:1678,j:46924240321,t:23051110

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This