क्या आपको भी हर समय सिरदर्द की शिकायत रहती है,- डॉ. राजेश्वर

 

पंजाबीहेडलाइन (लुधियाना)   क्या आपको भी हर समय सिरदर्द की शिकायत रहती है, क्या आपके सिर में भी पिन की तरह चुभन का एहसास होता है ?  तो यह सिर की नसों में उत्पन्न दर्द होने का कारण हो सकता है | सिर के नसों में दर्द कई कारणों से हो सकते है | इन्हीं कारणों को जानने के बाद ही आप इस समस्या का इलाज करवा सकते है, ताकि समय रहते इस समस्या से आपको छुटकारा मिल सके | सिर की नसों में दर्द होने पर मरीज़ों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है | इस स्थिति में पीड़ित मरीज़ के शरीर में से कई तरह के लक्षण सामने आते है, जैसे की सिरदर्द, जलन होना, सिर में धड़कता हुआ दर्द होना, सिर दर्द का खोपड़ी तक पहुँच जाना, सिर के दोनों ओर दर्द होना, आंख के पीछे दर्द होना आदि लक्षण शामिल है | इन लक्षणों पर ध्यान देकर आप अपने स्थिति पर सुधार कर सकते है | आइये जानते है सिर की नसों में दर्द होने के मुख्य कारण कौन-से   है :-

सिर की नसों में दर्द होने के मुख्य कारण कौन-से है ?    

डायबिटीज हो सकता है सिर में दर्द की वजह

कई बार डायबिटीज़ के कारण भी सिर की नसों में दर्द होने लग जाता है | डायबिटीज़ एक ऐसी स्थिती होती है, जिसमें शरीर में इंसुलिन बनना बंद हो जाता है, ऐसे में सिर की नसों में दर्द होने लग जाता है | यदि आपको डायबिटीज़ है तो इससे न्युरोपैथी या फिर नसों में सूजन होना सामान्य है, जो नसों में दर्द का कारण बनता है |

माइग्रेन की समस्या होने पर

माइग्रेन के कारण भी सिर की नसों में दर्द होने लग जाता है | यदि आपको माइग्रेन की समस्या है तो इससे सिर के पीछे तीव्र दर्द होने की संभावना हो सकती है, जिसकी वजह से यह दर्द आपकी नसों तक पहुँच जाता है | इसलिए यदि आपको माइग्रेन की दिक्कत है तो इसके इलाज के लिए डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें |

आर्थराइटिस से भी होता है सिरदर्द

कई बार सिर की नसों में दर्द ऑस्टियोआर्थराइटिस और रुमेटाइड के कारण भी हो सकता है | दरअसल आर्थराइटिस से पीड़ित मरीज़ों के ओसिसिपिटल नर्व पर काफी बुरा असर पड़ता है, जिसकी वजह से नसों पर तनाव काफी उत्पन्न हो जाता है | जिसकी वजह से नसों में दर्द और सूजन की समस्या बढ़ने लग जाता है |

मांसपेशियों में दर्द की परेशानी

मांसपेशियों में होने वाले खिंचाव के कारण सिर की नसों पर भारी दबाव पड़ता है, जिसकी वजह से सिर की नसों में दर्द होने लग जाता है |

नसें हमारे शरीर के महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं। स्वस्थ रहने के लिए नसों का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी होता है। खासकर सिर की नसों को मजबूत बनाए रखना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि जब सिर की नसों में कोई गड़बड़ी होती है, तो कई दिक्कते पैदा होने लगती हैं। सिर की नसों में दर्द होने पर संपूर्ण स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। इसकी वजह से व्यक्ति को रोजमर्रा के काम करने में दिक्कत आ सकती है। सिर की नसों में दर्द होने की स्थिति को मेडिकल टर्म में ओसीसीपिटल न्यूराल्जिया (Occipital Neuralgia) कहा जाता है। ओसीसीपिटल न्यूराल्जिया में सिर के पिछले और गर्दन के ऊपरी हिस्से में दर्द हो सकता है। ओसीसीपिटल न्यूराल्जिया की समस्या तब होती है, जब ओसीसीपिटल नसों पर दबाव पड़ता है। मांसपेशियों में तनाव और कमजोरी इसके मुख्य कारण हो सकते हैं। लेकिन इसके अलावा भी सिर की नसों में दर्द के कारण कई हो सकते हैं।

लंबे समय तक गर्दन झुकाकर बैठना

Ergonomics – Correct and incorrect sitting posture when using a computer

जो लोग लंबे समय तक सिर और गर्दन झुकाकर बैठते हैं, उन्हें सिर की नसों में तेज दर्द महसूस हो सकता है। खासकर पढ़ने वाले और कंप्यूटर चलाने वाले लोगों में यह समस्या अधिक देखने को मिलती है। कंप्यूटर पर लंबे समय तक बैठने से गर्दन और सिर के पिछले हिस्से के नसों पर दबाव पड़ता है, इसकी वजह से दर्द हो सकता है।

चोट लगने से होता है सिरदर्द 

सिर की नसों में लगे किसी भी प्रकार के चोट के कारण ओसिसिपिटल न्यूराल्जिया की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिस कारण सिर के पिछले हिस्से असहनीय दर्द होने लग जाता है | ऐसी स्थिति में बेहतर यही है की आप डॉक्टर के पास जाएं और अपना इलाज करवाएं |

यदि ऊपर बताई गई किसी भी स्थिति से आप गुजर रहे है तो बेहतर यही है की आप किसी डॉक्टर के पास जाएं और अपना जाँच-पड़ताल कराएं | इलाज के लिए आप क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लुधियाना (पंजाब से परामर्श कर सकते है | इस संस्था में मौजूद सभी डॉक्टर पंजाब के सर्वश्रेष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट में से एक है, जो इस समस्या का इलाज कर, इससे छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकते है |

डॉक्‍टर। राजेश्वर

एमबीबीएस, एमडी, डीएम (न्यूरोलॉजी) प्रोफेसर और न्यूरोइंटरवेंशनलिस्ट

तंत्रिका विज्ञान विभाग

Specialist in Paralysis, Epilepsy, headache and other Brain Diseases

80548-00122

क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लुधियाना (पंजाब)

पक्षाघात, मिर्गी, सिरदर्द और अन्य मस्तिष्क रोगों में विशेषज्ञ

ओपीडी का समय: सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक (बुधवार और शनिवार)

लुधियाना 80548-00122

Department of Neurology Christian Medical College & Hospital Ludhiana-141008 (Punjab)

e-mail: sahontadr@gmail.com

Leave a Comment