Punjab:फिरोजपुर में सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधि, बीएसएफ को मिला ढाई किलो हेरोइन से भरा बैग

Pakistani drone activity near border in Ferozepur, BSF found a bag containing 2.5 kg heroin

ढाई किलो हेरोइन से भरा बैग बरामद
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

ममदोट में सरहद पर रविवार रात पाक ड्रोन की गतिविधि देखी गई। ड्रोन भारतीय क्षेत्र से होकर पाक में प्रवेश कर रहा था। सोमवार सुबह बीएसएफ ने स्पेशल सर्च अभियान चलाकर बीओपी लक्खा सिंह वाला हिठाड़ के नजदीक गांव सेठां वाला के खेत से एक बैग बरामद किया है, इसमें हेरोइन के तीन पैकेट मिले हैं।

बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक रविवार रात सीमा सुरक्षा बल की बटालियन-182 के जवान सरहद पर लगी फेंसिंग के साथ-साथ गश्त कर रहे थे। इन्होंने आसमान में टिमटिमाती हुई लाइट देखी जो ड्रोन की थी। ड्रोन ने ऊपर से कोई पैकेट फेंका उसकी आवाज जवानों को सुनाई दी।

सोमवार सुबह बीएसएफ ने सर्च अभियान चलाया। गांव सेठां वाला के खेत से एक बैग मिला है, बैग के साथ दो चमकीली गेंद, एक बैटरी और नीले रंग का एलईडी बल्ब लगा हुआ था। ये इसलिए लगाया जाता है कि भारतीय तस्करों को अंधेरे में कहीं भी गिरी हेरोइन की खेप आसानी से नजर आ जाए। हेरोइन का वजन ढाई किलोग्राम आंका गया है। पिछले कुछ दिनों से पाक ड्रोन की गतिविधियां ज्यादा बढ़ गई हैं।

Source link

Leave a Comment