फोरलेन पर भाग रही थी आई 10 कार, टोल प्लाजा पर हुई घेराबंदी, गेट खुला तो उड़ गए सबके होश

पटना. डीआरआई की टीम ने बिहार में बड़ी कार्रवाई की है. डीआरआई की टीम ने विदेशी मूल्य के सोने को जब्त किया है. जब्त सोने का वजन 5807 ग्राम है. सोने का मूल्य 3 करोड़ 94 लाख से अधिक बताया जाता है. इस दौरान दो तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं. ये कार्रवाई कैमूर में मोहनिया टोल प्लाजा पर हुई. इस दौरान टीम ने सोने की तस्करी करने वालों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार व्यक्तियों ने सोने की तस्करी की बात स्वीकार ली है. जब्त सोना म्यांमार से भारत में तस्करी कर लाया गया था. सोना तस्करी में युक्त कार को भी जब्त कर लिया गया है. डीआरआई की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है और आगे की जांच जारी है. दरअसल विदेशी तस्करी के सोने को कार से पटना से वाराणसी ले जाने के संबंध में मुंबई जोनल यूनिट से विशेष सूचना मिली थी जिसके आधार पर ये कार्रवाई हुई.

शाम को डीआरआई के अधिकारियों द्वारा बिहार के कैमूर में मोहनिया टोल प्लाजा पर हुंडई आई10 कार में दो लोगों को पकड़ा गया. इस ऑपरेशन में सीजीएसटी मोहनिया रेंज के अधिकारियों की मदद ली गई, जिन्होंने तुरंत प्रतिक्रिया दी और भाग रहे वाहन के आगे नाकाबंदी कर दी. कार की जब तलाशी ली गई तो कार के चालक की सीट के नीचे गुप्त रूप से तहखाना बना था. इस तहखाने से विदेशी मूल्य के सोने के कुल 35 टुकड़े मिले जिनका वजन 5807 ग्राम था.

सोना का मूल्य करीब 4 करोड़ आंका गया है. गिरफ्तार व्यक्तियों ने स्वीकार किया है कि बरामद सोने की सिल्लियां म्यांमार से भारत में तस्करी कर लाई गई थीं. इसके बाद बरामद सोना, पैकिंग सामग्री और वाहन के रूप में इस्तेमाल की गई कार को जब्त कर लिया गया और सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में आगे की जांच जारी है.

Leave a Comment

Recent Post

ਅਸੀਂ ਨਾਮ ਸਿਮਰਨ ਦਾ ਮਾਰਗ ਛੱਡ ਕੇ ਕਰਮਕਾਂਡੀ ਮਾਰਗ ਅਪਣਾ ਰਹੇ ਹਾਂ – ਸੰਤ ਬਾਬਾ ਅਮੀਰ ਸਿੰਘ ਸੰਗਤਾਂ ਨੂੰ 18 ਨਵੰਬਰ, ਤੀਜਾ ਸ਼ਹੀਦੀ ਸ਼ਤਾਬਦੀ ਸੈਮੀਨਾਰ ‘ਚ  ਸਮੂਲੀਅਤ ਕਰਨ ਦੀ ਕੀਤੀ ਅਪੀਲਦੀ ਟਕਸਾਲ” ਵਿਖੇ ਹਫਤਾਵਾਰੀ ਨਾਮ ਸਿਮਰਨ ਸਮਾਗਮ ਕਰਵਾਇਆ ਗਿਆ

Live Cricket Update

You May Like This

ਅਸੀਂ ਨਾਮ ਸਿਮਰਨ ਦਾ ਮਾਰਗ ਛੱਡ ਕੇ ਕਰਮਕਾਂਡੀ ਮਾਰਗ ਅਪਣਾ ਰਹੇ ਹਾਂ – ਸੰਤ ਬਾਬਾ ਅਮੀਰ ਸਿੰਘ ਸੰਗਤਾਂ ਨੂੰ 18 ਨਵੰਬਰ, ਤੀਜਾ ਸ਼ਹੀਦੀ ਸ਼ਤਾਬਦੀ ਸੈਮੀਨਾਰ ‘ਚ  ਸਮੂਲੀਅਤ ਕਰਨ ਦੀ ਕੀਤੀ ਅਪੀਲਦੀ ਟਕਸਾਲ” ਵਿਖੇ ਹਫਤਾਵਾਰੀ ਨਾਮ ਸਿਮਰਨ ਸਮਾਗਮ ਕਰਵਾਇਆ ਗਿਆ