डॉ. खन्ना ने भारत में वैस्कुलर इंटरवेंशन के विकास पर अपने अनुभव साझा किए और सीएमसी लुधियाना के छात्रों व चिकित्सकों को प्रेरित किया।
लुधियाना, 19 अक्तूबर 2025 – पंजाबी हेडलाइन (हरमिंदर सिंह किट्टी) क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (सीएमसी), लुधियाना में प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नरेंद्र नाथ खन्ना ने “वैस्कुलर इंटरवेंशन इन इंडिया” विषय पर विशेष व्याख्यान दिया।
इस अवसर पर कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गुरभेज़ सिंह ने उनका स्वागत किया और उनकी उपलब्धियों का परिचय दिया।
अपने संबोधन में डॉ. खन्ना ने भारत में वैस्कुलर इंटरवेंशन के क्षेत्र में हुए परिवर्तन और आधुनिक तकनीकों के प्रयोग पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैसे समय के साथ नई तकनीकें—जैसे एंजियोप्लास्टी और स्ट्रक्चरल हार्ट इंटरवेंशन—ने रोगियों के उपचार में क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं।
डॉ. खन्ना ने युवाओं में बढ़ते हृदय रोगों पर चिंता व्यक्त की और कहा कि आज के समय में कम उम्र में हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि वे अपने दिल की विशेष देखभाल करें—संतुलित आहार लें, धूम्रपान और शराब से दूर रहें, तथा मानसिक तनाव से बचें, क्योंकि ये आदतें हृदय रोगों का मुख्य कारण बन रही हैं।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. गुरभेज़ सिंह, सीएमसी कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख, ने सीएमसी की फैकल्टी, डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, प्रिंसिपल और प्रबंधन टीम की ओर से डॉ. नरेंद्र नाथ खन्ना को सम्मानित किया और उनके प्रेरणादायक व्याख्यान के लिए धन्यवाद दिया।







